VIDEO: बैंड बाजे के साथ अपराधी के घर पहुंची पुलिस..चिपकाया इश्तेहार
Saturday, Jan 20, 2024-02:58 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: तस्वीरें देखकर ये मत समझिएगा कि किसी शादी विवाह के अवसर पर बैंड बाजा बज रहा है। दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर में पड़ोसी पर जानलेवा हमले के मामले में फरार अभियुक्त के घर बैंड बाजे के साथ मनियारी पुलिस इश्तेहार चिपकाने पहुंची थी। बैंड बाजा के साथ पहुंची पुलिस ने आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाया। आपको बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के छपकी गांव का है। यहां बीते महीने एक आरोपी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर अपने ही पड़ोसी पर जानलेवा हमला किया था।