बांका के कटोरिया में बनेगा चौथा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, 11 हजार सिपाहियों के प्रशिक्षण की होगी व्यवस्था

Saturday, Sep 13, 2025-05:41 PM (IST)

पटना:बिहार में साल में औसतन 20 हजार सिपाहियों की बहाली की जा रही है। इन्हें समुचित प्रशिक्षण देने के लिए नए प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना करने की कवायद भी शुरू हो गई है। इसके तहत ही बांका जिला के कटोरिया में चौथा पुलिस ट्रेनिंग केंद्र की स्थापना होने जा रही है। इसके लिए 51.40 एकड़ जमीन को ट्रांसफर करने की स्वीकृति दे दी गई है। वर्तमान में दो पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डुमरांव और नाथनगर (भागलपुर) में मौजूद है। तीसरे केंद्र के लिए सिमुलतला में स्वीकृति पहले से मिली हुई है। इसका निर्माण भी जल्द पूरा होने के बाद यह चालू हो जाएगा। चौथा केंद्र कटोरिया में बनने जा रहा है।

इस मामले में एडीजी (आधुनिकीकरण) सुधांशु कुमार ने बताया कि वर्तमान में मौजूज सिपाही प्रशिक्षण केंद्रों में 11 हजार सिपाहियों के प्रशिक्षण की क्षमता है। जबकि हर वर्ष 20 हजार के आसपास सिपाहियों की बहाली हो रही है। अभी इनकी ट्रेनिंग अलग-अलग बीसैप की वाहिणियों समेत अन्य स्थानों पर कराया जा रहा है। ट्रेनिंग केंद्रों के चालू होने से सिपाहियों का प्रशिक्षण समुचित तरीके से हो सकेगा। उन्होंने बताया कि बांका में बनने वाले इस सिपाही प्रशिक्षण केंद्र में सिपाहियों का बुनियादी प्रशिक्षण के अलावा समय-समय पर दिने जाने वाले सेवाकालीन प्रशिक्षण भी कराया जाएगा। 

एडीजी ने बताया कि सिपाही प्रशिक्षण केंद्र के अलावा अन्य पुलिस प्रतिष्ठानों के भवनों के निर्माण की भी स्वीकृति दी गई है। पुलिस की आधारभूत संरचना को सुधारने का प्रयास निरंतर जारी है। इसके लिए व्यापक स्तर पर कवायद शुरू की गई है।

इन पुलिस भवनों की भी होगी मरम्मति

  • पटना ग्रामीण एसपी के आवासीय भवन एवं आधारभूत संरचना समेत अन्य निर्माण कार्य के लिए 2.42 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई
  • बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10 वाहिनी में अभी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस वाहिनी-5 के परिसर में कार्यरत है। इसके लिए भी बांका के कटोरिया में 46 एकड़ जमीन मुहैया कराई गई है।
  • अररिया एसपी के आवासीय भवन एवं आधारभूत संरचना समेत अन्य निर्माण कार्य के लिए 2.65 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
  • बांका जिला के बेलहर एसडीपीओ के कार्यालय एवं आवासीय भवन के साथ आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए 1.58 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।
  • भोजपुर के आरा में एसडीपीओ एवं सीआई कार्यालय भवन के लिए 1.51 करोड़ रुपये
  • नवादा के रजौली अंचल पुलिस निरीक्षक के कार्यालय एवं आवासीय भवन के लिए 1.11 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
  • सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय नाथनगर में सरकारी वाहनों के रख-रखाव के लिए पार्किंग शेड एवं वॉशिंग पीट समेत अन्य आधारभूत संरचना के लिए 1.78 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है।
  • नवादा पुलिस लाइन में आर्मरी एवं मैगजीन भवन समेत अन्य आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए 1.17 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
  • डुमरांव में बिहार विशेष सैन्य पुलिस केंद्र की चहारदिवारी निर्माण के लिए 2.57 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static