बक्सर में पुलिस ने हेरोइन के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार, 26 हजार नकद बरामद
Friday, Nov 19, 2021-05:54 PM (IST)

बक्सरः बिहार में बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने मादक पदार्थ हेरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने गुरूवार को बताया कि शहर के शांतिनगर मोहल्ले से गुप्त सूचना के आधार पर अजय चौधरी, रामजी साह और मंटु प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 28 पुड़िया हेरोइन बरामद किया गया है।
कुमार ने बताया कि इसके बाद गिरफ्तार लोगों के पास से करीब 26 हजार रुपए भी मिले हैं। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।