ATM के अन्दर बेची जा रही थी शराब, पुलिस ने कारोबारी के साथ गार्ड को किया गिरफ्तार

Tuesday, Aug 09, 2022-05:21 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एटीएम के अन्दर शराब बेचने का सिलसिला चला हुआ था। वहीं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मौके से एक शराब कारोबारी और गार्ड को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित एसबीआई एटीएम का है। बताया जा रहा है कि पुलिस पेट्रोल भरने के लिए निकले हुए थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि एटीएम से शराब को बेचने का कारोबार हो रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस एसबीआई एटीएम में पहुंची। पुलिस को वहां देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसको पकड़ लिया। जिसके चलते पुलिस ने उससे पूछताछ की। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह एटीएम गार्ड के साथ मिलकर शराब बेचता है। वहीं पुलिस ने एटीएम गार्ड को भी गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि पुलिस को एटीएम से 9 बोतल शराब बरामद हुई है। इसके अतिरिक्त पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अर्जुन कुमार व एटीएम गार्ड प्रमोद कुमार शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static