पुलिस ने SSB के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार... भारी मात्रा में तरल अफीम, गांजा व ब्राउन शुगर जब्त
Thursday, May 19, 2022-11:25 AM (IST)

गयाः बिहार के गया में बाराचाटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने एसएसबी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उससे भारी मात्रा में तरल अफीम, गांजा, ब्राउन शुगर और डोडा चूरा जब्त किया।
एसएसबी कमांडेंट एच के गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें झारखंड सीमा के पास एक गांव में अफीम की खेती के बारे में जानकारी मिली। हमने पुलिस के साथ गांव में छापा मारा और करीब 150 किलो तरल अफीम, 3000 किलो से अधिक डोडा चूरा और गांजा, ब्राउन शुगर जब्त किया। वहीं कमांडेंट ने बताया कि एक व्यक्ति भी गिरफ्तार किया गया है।