नहीं थम रहा जहरीली शराब का कहरः अब समस्तीपुर में 2 दोस्तों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Tuesday, Aug 16, 2022-04:47 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर बरपा है। ताजा मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है, जहां पर जहरीली शराब पीने से 2 दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, घटना समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार को तीनों दोस्तों ने शराब पी थी। इसी दौरान सोमवार को बख्तियारपुर गांव के विक्रम कुमार की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं इसी बीच उसी गांव के राहुल कुमार की भी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद उसे भी इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां पर युवक की मंगलवार को मौत हो गई।

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस तीसरे दोस्त की भी खोजबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static