पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेंगे विमान, 4 महीने में 45.45 करोड़ से अंतरिम टर्मिनल भवन बनकर होगा तैयार
Wednesday, Nov 20, 2024-02:02 PM (IST)
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से जल्द ही हवाई सेवा शुरू हो सकती हैं। दरअसल, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एएआई) ने पूर्णिया हवाईअड्डे पर अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है। चार महीने के भीतर 45.45 करोड़ से अंतरिम टर्मिनल भवन बनकर तैयार हो जाएगा।
जून तक शुरू हो सकती है विमान सेवा
बता दें कि एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पूर्णिया में पोर्टा केबिन कांसेप्ट पर टर्मिनल निर्माण के लिए मंगलवार को टेंडर जारी किया। पूर्णिया हवाईअड्डे पर अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के लिए चार माह का वक्त दिया गया है। इस निर्माण कार्य की अनुमानित लागत ₹45.45 करोड़ रुपए है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मई-जून तक विमान सेवा शुरू हो जाएगी। वहीं, एयरपोर्ट के बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए एएआई और बीसीडी बिहार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
बोली जमा करने की अंतिम तारीख 9 दिसंबर
टेंडर के लिए 19 नवंबर से सीपीपी पोर्टल पर ऑनलाइन बोली जमा की जाएगी। बोली जमा करने की अंतिम तारीख 9 दिसंबर है। दिसंबर तक टेंडर से संबंधित सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। टेंडर के लिए अप्लाई करते समय ठेकेदारों को इस तरह की बड़ी परियोजनाओं का पूर्व अनुभव दिखाना होगा। इसके साथ ही एएआई द्वारा तय किए गए मानदंडों को पूरा करना होगा। टेंडर प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 5 हजार 900 रुपए का ऑनलाइन ही भुगतान करना होगा।