PK का हमला- चुनाव की तैयारियां न रुके इसलिए नीतीश नहीं बढ़ा रहे कोरोना जांच की रफ्तार

6/26/2020 3:40:01 PM

 

पटनाः कोरोना महामारी के बीच बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसीके चलते सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार में कोरोना टेस्टिंग को लेकर सवाल उठाए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव की तैयारियां न रुके इसलिए नीतीश जांच की रफ्तार नहीं बढ़ा रहे हैं।

पीके ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना की वजह से चुनाव और उसकी तैयारियों में कोई बाधा ना आए, इसलिए नीतीश कुमार ने तय कर लिया है कि बिहार में कोरोना की जांच की रफ्तार को नहीं बढ़ाएंगे। उन्होंने लिखा कि देश में से सबसे कम टेस्टिंग बिहार में हो रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित लोगों के पता ना चलने या उसमें देरी के भयावह परिणाम हो सकते है।


बता दें कि प्रशांत किशोर के द्वारा पहले भी बिहार में कोरोना टेस्टिंग की धीमी रफ्तार को लेकर सरकार को घेर चुके हैं। इस बार तो उन्होंने कोरोना टेस्टिंग को बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों से जोड़ दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static