70 फीट गहरी खाई में पलटी श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन,3 की मौत, कई घायल
Friday, Feb 17, 2023-06:28 PM (IST)
रोहतास: बिहार (bihar) के रोहतास(Rohtas Accident) में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन(pickup van) गहरी खाई में पलट गई.. दर्दनाक हादसे(accident) में चार लोगों की मौत हो गई.. वहीं एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद कुछ के लापता होने की भी आशंका जताई गई है।