Silver Price Today: चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल, एक ही दिन में ₹4,700 की छलांग
Tuesday, Nov 11, 2025-10:42 AM (IST)
Patna Silver Rate Update (11 Nov 2025): मंगलवार को बिहार में चांदी के रेट में एक बार फिर तेजी देखी गई है। शादी-ब्याह के सीजन से पहले सिल्वर के दाम 4,700 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गए हैं। कल के मुकाबले आज के भाव में जबरदस्त उछाल आया है।
बिहार में आज चांदी के भाव (Silver Price in Bihar Today)
शहर प्रति किलो चांदी का रेट कल के मुकाबले बदलाव
- पटना ₹1,57,100 +₹4,700
- भागलपुर ₹1,57,500 +₹4,600
- गया ₹1,56,800 +₹4,800
- दरभंगा ₹1,57,200 +₹4,500
- मुजफ्फरपुर ₹1,57,000 +₹4,700
4,700 रुपये की छलांग से चांदी ने मचाया धमाल
Delhi, Mumbai और Chennai की तरह ही Patna, Bhagalpur और Muzaffarpur के बाजारों में भी चांदी का भाव उछल गया है। दिल्ली में जहां चांदी का रेट ₹1,57,100 प्रति किलो पर पहुंचा, वहीं बिहार में भी लगभग यही ट्रेंड देखने को मिला।
शादी सीजन और इंडस्ट्री डिमांड से बढ़ी चमक
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, शादी के सीजन में Silver Jewellery और Silver Coins की डिमांड बढ़ने लगी है। साथ ही इंडस्ट्री में भी इसका इस्तेमाल बढ़ गया है —
- मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में
- कंप्यूटर चिप्स में
- सोलर पैनल्स में
इसी वजह से पिछले एक साल में Silver Rate में लगभग 20-25% की बढ़ोतरी देखी गई है।
बिहार में अब भी सस्ती है चांदी
हालांकि चांदी के दाम बढ़े हैं, लेकिन यह अपने पिछले साल के पीक रेट ₹2,00,000 प्रति किलो से अभी भी करीब ₹40,000-₹45,000 सस्ती है। इससे निवेशकों और खरीदारों को अभी भी अच्छा मौका मिल सकता है।

