पटना के भाई-बहन श्रद्धा और धैर्य बने ACAD 2024 के चैंपियन, IIT कानपुर के आर्यन का एसीएडी प्लस श्रेणी में जलवा

Monday, Nov 18, 2024-05:16 PM (IST)

पटना: भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता ए क्लू ए डे (एसीएडी) 2024 के बहुप्रतीक्षित परिणाम अब घोषित हो गए हैं। महीनों तक चले रोमांचक क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड चुनौतियों और देशभर के क्रॉसवर्ड प्रेमियों के बीच, एसीएडी, एसीएडी प्लस, और एसीएडी सीनियर की तीन श्रेणियों के राष्ट्रीय विजेताओं की घोषणा की गई है।

गैर-लाभकारी संस्था एक्स्ट्रा-सी द्वारा crypticsingh.com पर आयोजित की गई, जिसमें हर आयु वर्ग के लाखों लोगों ने पंजीकरण कराया। ए क्लू ए डे प्रतियोगिता फरवरी से अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आयोजित की गई, जिसमें प्रत्येक दिन सभी तीन श्रेणियों में अलग-अलग क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड के क्लू दिए गए। हर महीने शीर्ष अंक हासिल करने वाले राष्ट्रीय और राज्य स्तर के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिए गए। बीते 9 महीनों में सभी प्रतिभागियों द्वारा प्राप्त किये गए अंकों को जोड़कर सभी तीन श्रेणियों में लीडरबोर्ड तैयार की गई जिसके शीर्ष विजेता प्रतियोगिता के चैम्पियन बने हैं। 

एसीएडी 2024 परिणाम 
एसीएडी श्रेणी में स्कूल छात्रों और प्रारंभिक स्तर के खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई। भाई-बहन की जोड़ी श्रद्धा ने न केवल प्रतियोगिता को रोमांचक बना दिया, बल्कि पटना के स्कूलों में एक नई ऊर्जा का संचार किया। 

रैंक-1: श्रद्धा श्री, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना
रैंक-2: धैर्य पांडेय, डॉन बोस्को अकादमी, पटना
रैंक-3: भार्गव विनायक, BCM आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुधियाना

एसीएडी प्लस 2024 परिणाम 

रैंक-1: (राष्ट्रीय विजेता): आर्यन सिंह, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर
रैंक-2: श्याम कृष्ण शेनॉय, वर्जीनिया टेक, वर्जीनिया, USA
रैंक-3: समृद्धि सालगांवकर, गोवा डेंटल कॉलेज

एसीएडी सीनियर 2024 परिणाम

रैंक-1: एन  रेंगस्वामी, चेन्नई
रैंक-2: जगन्नाथ मुखुंदला, हैदराबाद
रैंक-3: डी नारायण स्वामी, बेंगलुरु

एसीएडी 2024  सीखने और जुड़ने का मंच: विवेक सिंह, IAS 
एक्स्ट्रा-सी के चीफ मेंटर और रेरा, बिहार के अध्यक्ष विवेक सिंह (IAS) ने प्रतियोगिता की सफलता के बारे में बात करते हुए कहा, “इस साल का ए क्लू ए डे प्रतियोगिता हमारी सभी उम्मीदों से कहीं अधिक सफल रही। हमें इस बात की बेहद खुशी है कि प्रतियोगिता में सभी उम्र के प्रतिभागियों ने अपनी ऊर्जा और जुनून का भरपूर प्रदर्शन किया। यह देखना अद्भुत रहा कि कितने लोग एक साथ क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड के प्रति अपने प्रेम के साथ जुड़ गए। हम सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई देते हैं।”

ए क्लू ए डे क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2024 बौद्धिक जिज्ञासा, मानसिक दृढ़ता और शब्दों के खेल से सजी प्रतिस्पर्धा है जिसका आयोजन बीते एक दशक से किया जा रहा है। इस प्रतिस्पर्धा में किसी भी आयु वर्ग के लोग निशुल्क भाग ले सकते हैं। आगामी वर्ष प्रतियोगिता के अंतर्गत 'एसीएडी ग्लोबल' लॉन्च किया जाएगा जिसमें विदेशी खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static