Patna: पटना-बख्तियारपुर NH-30 पर भयानक हादसा! तेज रफ्तार हाईवा होटल में घुसा, 3 लोग घायल
Friday, Oct 24, 2025-02:08 PM (IST)
Patna News: बिहार में आज यानी शुक्रवार पटना-बख्तियारपुर नेशनल हाईवे-30 पर एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल यहां एक तेज रफ्तार हाईवा अनियंत्रित होकर एक होटल में जा घुसा। वहीं इस घटना में होटल के मालिक सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार,हादसा शुक्रवार सुबह बुद्धदेव चक के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि गिट्टी लदा एक तेज रफ्तार हाईवा अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए सड़क की दूसरी ओर स्थित महादेव लाइन होटल में जा घुसा। जिस कारण होटल की दीवारें ढह गई और होटल के मालिक रविंद्र यादव पर गिर गई। इसके अलावा होटल में चाय पीने आए दो अन्य लोग भी जख्मी हो गए। दोनों शख्स की पहचान बबलू कुमार और बैजू कुमार के रुप में हुई है जो नालंदा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। दर्दनाक घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं इस हादसे में होटल के मालिक सहित तीन लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया। घटना के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा को जब्त कर थाने ले गई। फिलहाल पुलिस फरार हाइवा चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है।

