Pitru Paksha 2023: पुनपुन पितृपक्ष मेले का पटना DM ने किया उद्घाटन, बोले- सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
Friday, Sep 29, 2023-11:09 AM (IST)

पटनाः पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले (Punpun Pitru Paksha Mela) का उद्घाटन गुरूवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीएम ने कहा कि हर चौक-चौराहे से लेकर सभी जगह पर पुलिस पदाधिकारी की कड़ी तैनाती की गई है।
'सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम'
जिलाधिकारी ने कहा कि पितृपक्ष मेले में पिंडदान के लिए जो यहां आएंगे उनको किसी तरह की दिक्कत ना हो उसकी सारी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि लगभग 45 मजिस्ट्रेट एवं ढाई सौ पुलिस बल की तैनाती की गई हैं। इसके साथ ही आपदा के लिए एसडीआरएफ की भी टीम यहां पर तैनात की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए यहां बैरिकेडिंग, रुकने की व्यवस्था, शौचालय और पानी आदि की व्यवस्था भी की गई है।
श्रद्धालुओं को तीन तरफ से रास्ता मुहैया कराएगा प्रशासन
चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि यह मेला 14 अक्टूबर तक चलने वाला है। इसलिए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की भी दिक्कत ना हो उसकी तैयारी कर ली गई है। बता दें कि पिंडदान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन तरफ से रास्ता की मुहैया प्रशासन की तरफ से की गई है।