पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए गए प्रो. आरके सिंह

11/25/2021 11:25:49 AM

पटनाः बिहार सरकार ने प्रो. आरके सिंह को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का कुलपति और प्रो. संजय कुमार को नालंदा खुला विश्वविद्यालय का प्रति कुलपति नियुक्त किया है।

राजभवन से बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 एवं नालन्दा खुला विश्वविद्यालय अधिनियम, 1995 की धाराओं में अंतर्निहित अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए गठित सर्च कमेटी की अनुशंसा के आलोक में राज्य सरकार से विमर्श के बाद पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति के रूप में प्रो. आरके सिंह तथा नालन्दा खुला विश्वविद्यालय, पटना के प्रतिकुलपति के रूप में प्रो. संजय कुमार की नियुक्ति की है। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति एवं नालंदा खुला विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति का कार्यकाल उनके प्रभार ग्रहण की तिथि से प्रारंभ होकर तीन वर्षों का होगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल चौहान से मुलाकात कर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति एवं नालन्दा खुला विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति की नियुक्ति के संबंध में विचार-विमर्श किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static