Gaya News: ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड का किया गया आयोजन, 128 कैडेट्स हुए पास

Saturday, Dec 09, 2023-05:53 PM (IST)

गयाः बिहार में गया शहर के पहाड़पुर गांव के समीप स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जिसमें 128 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एडमिरल हरि कुमार के द्वारा परेड की सलामी लेकर किया गया।

सेना के बैंड के द्वारा आकर्षक धुन की प्रस्तुति की गई
इस मौके पर ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास के अलावा कई सैन्य अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान सेना के बैंड के द्वारा आकर्षक धुन की प्रस्तुति की गई। वहीं कैडेट्स के द्वारा भी भव्य परेड की प्रस्तुति की गई। इस दौरान पिपिंग समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स के कंधे पर उनके अभिभावकों द्वारा मेडल लगाया गया और उन्हें बधाई दी गई। कैडेट्स ने भी अपने साथियों को गले लगाकर खुशी का इजहार किया। पासिंग आउट परेड में 128 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए, जो अंतिम बाधा पर पग रखकर सैन्य अधिकारी बने। इनमें 07 मित्र देशों के कैडेट्स हैं, जिनमें 05 भूटान और 02 वियतनाम देश के शामिल है।

"आप लोग देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे"
वहीं, एडमिरल हरि कुमार ने जेंटलमैन कैडेट्स को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि शारीरिक और मानसिक तौर पर आप लोगों को कड़ी ट्रेनिंग दी गई है, जिसका अनुभव आपके सैन्य जीवन में काम आएगा। आज के बाद आप विभिन्न सैन्य प्रतिष्ठानों में अधिकारी बनकर सेवा देंगे. देश पर आपको नाज होना चाहिए। आप देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे. आपका जीवन सुखमय हो, ऐसी हम कामना करते हैं।

वहीं बिहार के गोपालगंज जिला के रहने वाले सैन्य अधिकारी बने कैडेट्स सुमित पांडे ने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद आज हम अधिकारी बने हैं. इसमें हमारे माता-पिता का पूरा सहयोग रहा है। हमारे साथ रहने वाले मित्र भी अधिकारी बने हैं, जिनके साथ हम लोगों ने खुशी मनाई है। हम लोग देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। हमें काफी खुशी महसूस हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static