यात्री का JDU MLA पर आरोप- गोपाल मंडल ने छीनी चेन, नशे में मुंह पर डाला गंदा पानी
Friday, Sep 03, 2021-03:39 PM (IST)

पटनाः ट्रेन में अंडरवियर में घूमने वाले जदयू विधायक पर एफआईआर दर्ज हो गई है। दिल्ली में उतरकर यात्री ने शिकायत देते हुए कहा कि गोपाल मंडल ने चेन छीनी। इतना ही नहीं यात्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने शराब के नशे में मुंह में गंदा पानी भी डाला।
यात्री प्रह्लाद पासवान ने दिल्ली में उतरकर जदयू विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 'जब मैंने विधायक को टोका कि वह अंडरवियर पहनकर ट्रेन में नहीं चल सकते हैं। कई महिलाएं भी इसमें यात्रा कर रही हैं। इस पर वह और उनके लोगों ने मेरे साथ मारपीट की। मेरे 20 ग्राम सोने की चेन और सोने की अंगुठी छीन ली। साथ ही जातिसूचक शब्द कहकर गाली दी।'
वहीं प्रह्लाद पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक और उनके साथ चलने वाले सभी लोग शराब के नशे में थे। पूरे रास्ते उन्हें परेशान किया गया। मुंह में गंदा पानी भी डाल दिया गया।