आचार संहिता की उड़ी धज्जियाँ? पप्पू यादव ने वैशाली में बांटे 5 लाख रुपये, चुनाव आयोग ने किया केस दर्ज

Friday, Oct 10, 2025-10:12 AM (IST)

Pappu Yadav Controversy:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है, लेकिन पूर्णिया सांसद पप्पू यादव एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। गुरुवार को उन्होंने वैशाली जिले के सहदोई थाना क्षेत्र के गणियारी गाँव में बेघर परिवारों को नकद वितरण किया, जिसके कारण चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।

चुनाव आयोग की सख्ती

चुनाव आयोग ने इस घटना पर तत्काल संज्ञान लिया। आयोग ने स्पष्ट किया है कि आचार संहिता लागू होने पर कोई भी नेता सार्वजनिक रूप से नकद, उपहार या आर्थिक सहायता नहीं दे सकता, क्योंकि इसे मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास माना जाता है।

बाढ़ प्रभावित परिवारों को मदद

गणियारी गाँव में नदी के किनारे कटाव के कारण कई परिवार बेघर हो गए थे। पप्पू यादव ने मौके पर पहुँचकर लगभग 80 प्रभावित परिवारों को करीब 5 लाख रुपये नकद वितरित किए। उन्होंने पीड़ितों की समस्याएँ सुनीं और तत्काल राहत प्रदान की।

पप्पू यादव का बयान: “मदद मानवता के नाते”

इस मामले पर पप्पू यादव ने अपनी मंशा स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी को प्रभावित करना नहीं था, बल्कि ‘मानवता के नाते’ उन्होंने यह मदद की। उनका कहना था कि जब लोग घरों से बेघर हो रहे हैं, तो एक नेता का कर्तव्य है कि वह उनके साथ खड़ा रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static