मकान मालिक ने पुलिस को बिन बताए चोर को पकड़ने का बनाया प्लान, CCTV का सहारा ले किया ये काम
Friday, Apr 09, 2021-05:26 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस बारे में जब मकान मालिक को पता चला तो उसने घटना की सूचना पुलिस को देने की बजाय खुद दी चोर को पकड़ने का प्लान बनाया। वहीं मकान मालिक का प्लान कामयाब हो गया और उसने चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल, नंदलाल छपरा निवासी रोहित राज होली में अपने घर गए हुए थे। वह जब घर से आए तो उन्होंने देखा कि चोरों ने उनके घर का सारा सामान गायब कर दिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को नहीं दी और चोर को पकड़ने के लिए घर में लगे सीसीटीवी कैमरा का सहारा लिया। उन्होंने लगातार 3 दिनों तक सीसीटीवी कैमरा देखा। कैमरे में उन्होंने देखा कि 3 युवक रात के 12 बजे प्रतिदिन उनके घर की ओर से गुजरते हैं।
बता दें कि रात 12 बजे जब यह तीनों युवक घर की तरफ से गुजर रहे थे तब लोगों के साथ मिलकर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद कैमरा दिखाकर उनसे पूछताछ की। कैमरे की फुटेज देखकर तीनों आरोपियों मृत्युंजय, रौनक और गोलू ने चोरी की बात को स्वीकार कर लिया। मकान मालिक ने तीनों आरोपियों को पुलिस ने हवाले कर दिया।