Bihar Election 2025: आ गया फाइनल डेटा...बिहार चुनाव के पहले चरण में इतने प्रतिशत हुआ मतदान

Saturday, Nov 08, 2025-01:46 PM (IST)

Bihar Election 2025:  बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने शनिवार को घोषणा की कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ। बिहार के CEO ने बताया कि विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर, 2025 को राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

2020 में औसत मतदान 57.29 प्रतिशत रहा
सीईओ के अनुसार, 2020 के बिहार विधानसभा आम चुनावों में औसत मतदान 57.29 प्रतिशत रहा, जबकि 2024 के लोकसभा आम चुनावों में मतदान 56.28 प्रतिशत रहा। यह पिछले दो चुनावों की तुलना में राज्य में मतदाता भागीदारी में समग्र वृद्धि को दर्शाता है। बिहार के सीईओ ने कहा कि राज्य में इस वर्ष के चुनाव में 2020 के बिहार विधानसभा आम चुनावों की तुलना में मतदान में 7.79 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इसके अतिरिक्त, 2024 के लोकसभा आम चुनावों की तुलना में मतदाता मतदान में 8.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 

अधिकांश वोट एनडीए के पक्ष मेंः श्रेयसी सिंह
दूसरे चरण के मतदान से पहले, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार श्रेयसी सिंह ने पहले चरण में हुए उच्च मतदान की प्रशंसा की और विश्वास व्यक्त किया कि राज्य में अधिकांश वोट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पक्ष में हैं। सिंह ने कहा कि जमुई जिले के सभी चार निर्वाचन क्षेत्रों में माहौल एनडीए के अनुकूल है। उन्होंने आगे ज़ोर देकर कहा कि गृह मंत्री की रैलियों को लोगों की प्रतिक्रिया बेजोड़ थी। उन्होंने कहा कि "मत प्रतिशत देखकर लगता है कि सभी मतदाता एनडीए के पक्ष में हैं... जमुई ज़िले की चारों सीटों पर माहौल एनडीए के पक्ष में है। केंद्रीय गृह मंत्री की रैली को मिली प्रतिक्रिया किसी भी अन्य रैली से बेजोड़ थी। पूरा आयोजन स्थल नई ऊर्जा से भर गया था। 

इस बीच, 6 नवंबर को 18 ज़िलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ, जिसके साथ ही पहले चरण का मतदान पूरा हो गया। बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण 11 नवंबर को होना है, जिसकी मतगणना 14 नवंबर को होगी। दूसरे चरण में 20 ज़िलों की 122 सीटों पर मतदान होगा और उसके बाद बिहार चुनाव के लिए मतदान संपन्न होगा। दूसरे चरण में औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नवादा, जमुई, भागलपुर, पूर्णिया आदि ज़िले शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static