सुपौल में बेखौफ अपराधियों का तांडव...युवक को मारी गोली, मौके पर मौत
Tuesday, Apr 11, 2023-05:44 PM (IST)

सुपौल: बिहार में अपराधियों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला सुपौल जिले से सामने आया है, जहा पर अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक, मामला सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्वी कोसी तटबंध पर बने सड़क मार्ग पर खखई गांव के समीप अपराधियों ने रविवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक की उम्र करीब 20 वर्ष है और उसकी पहचान नहीं की जा सकी है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिये भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।