बिहार विधान परिषद में विपक्ष ने की राष्ट्रगान प्रकरण पर चर्चा कराने की मांग, सभापति ने राजद MLC को लगाई फटकार

Monday, Mar 24, 2025-04:04 PM (IST)

Bihar News: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा राष्ट्रगान के कथित अपमान का मुद्दा उठाते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुनील कुमार सिंह (Sunil Kumar Singh) ने इस प्रकरण पर ‘विशेष चर्चा' कराए जाने की मांग की। 

बिहार विधान परिषद में आज की कार्यवाही शुरू होते ही राजद के सुनील कुमार सिंह ने इस मुद्दे को उठाते हुए इस पर ‘विशेष चर्चा' कराने का अनुरोध किया, जिसे सभापति अवधेश नारायण सिंह ने खारिज कर दिया। सभापति ने बिहार के आज नई ऊंचाई छूने का दावा करते हुए राजद एमएलसी को ‘बिहार को बदनाम करने की कोशिश करने' के लिए फटकार लगाई। राजद के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) ने विरोध जताते हुए कहा, ‘‘लेकिन सर, यह कोई और है जिसने राज्य को बदनाम किया है। मैं इस पर चर्चा कराने की प्रार्थना कर रहा हूं।'' 

उल्लेखनीय है कि पिछले साल मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने को लेकर सुनील सिंह को सदन से निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन हाल ही में उच्चतम न्यायालय के आदेश पर उन्हें बहाल कर दिया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले सप्ताह यहां एक समारोह में राष्ट्रगान गाए जाने के दौरान मुस्कुराने और दर्शकों की ओर हाथ हिलाने के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। बिहार में विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस और भाकपा (माले) का आरोप है कि यह घटना इस बात का सबूत है कि नीतीश कुमार का मानसिक स्वास्थ्य खराब हो गया है, जिससे वे मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए अयोग्य हो गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static