IPS विकास वैभव मामले में बोले सम्राट चौधरी- बिहार में अब अफसर ही चला रहे शासन, अफसरशाही पूरी तरह से हावी है
Friday, Feb 10, 2023-04:22 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के आईपीएस अधिकारी विकास वैभव मामले में बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि अफसरशाही पूरी तरह से हावी है। बिहार में अब अफ़सर ही शासन चला रहे हैं। लालू यादव सिंगापुर से बिहार में सता चला रहे है। साथ ही कहा कि अब नीतीश जी सर्कस के शेर की तरह बूढ़े हो गए हैं। अब उनको कुटिया में भेजने का काम बिहार की जनता करेगी।
यह भी पढ़ेंः- DG-IPS के विवाद मामले में गरमाई सियासतः भवन निर्माण मंत्री बोले- किसी ने आरोप लगाया है तो ये जांच का विषय
वहीं नेता प्रतिपक्ष ने महागठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर है और छपरा में जातीय संघर्ष हो रहा है कर्फ्यू जैसी स्थिति है। साथ ही कहा कि इस सरकार में लालू जी का एजेंडा लागू किया जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार आजकल हेलीकॉप्टर और प्लेन से घूमने वाले सीएम है, जिनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती हैं।
यह भी पढ़ेंः- खिलाड़ियों को ग्रेड ‘‘वन’’ की नौकरी देगी बिहार सरकार, CM नीतीश ने की घोषणा
सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना ही नहीं कई जिलों में लगातार हत्याएं हो रही है। जनता त्रस्त है और सीएम पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। मंत्रिमंडल विस्तार में नीतीश की बात को डिप्टी सीएम नकारते हैं।