बिहार में 24 घंटे में मिले मात्र 76 नए कोरोना पॉजिटिव, 16 जिलों में नहीं मिला एक भी संक्रमित

7/6/2021 9:34:47 AM

पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे में मात्र 76 कोरोना संक्रमित मिले हैं और उसमें सबसे अधिक 11 नए पॉजिटिव पटना के हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 91879 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 76 नए पॉजिटिव मिले और 202 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण की दर अब 0.08 प्रतिशत हो गई है, वहीं स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.49 प्रतिशत पहुंच गई है। राज्य के 16 जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला।

पटना को छोड़कर शेष 22 जिले में 10 से भी कम संक्रमित मिले हैं। बिहार में फिलहाल कोरोना के 1304 सक्रिय मरीज है। राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 05 व्यक्ति की मौत हुई है और इसके साथ ही मृतकों का कुल आंकड़ा 9606 हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static