गोपालगंज में एक व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी फरार
Saturday, Sep 19, 2020-05:37 PM (IST)

गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि तुलाछापर गांव निवासी ब्रजेश साह अपने पत्नी रूबी देवी (35) को खेत में काम करने के बहाने आज सुबह अपने साथ ले गया, जहां उसने रूबी के सिर पर कुदाल से हमला कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया।
इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।