बिहार में कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 10321
Friday, Jan 28, 2022-11:49 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित और एक मरीज की मौत हुर्ह है जबकि संक्रमण के 1034 नए मामले सामने आए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में गोपालगंज में कोविड से एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 1034 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से सबसे अधिक पटना में 134, समस्तीपुर में 109 और सहरसा में 74 मामले सामने आए हैं।
बिहार में वर्तमान में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10321 है। पिछले 24 घंटों में बिहार में 82,108 नमूनों की जांच की गई है।