बेखौफ अपराधियों का तांडव, बैंककर्मी के घर से चोरी किए 10 लाख के जेवरात

Thursday, Feb 25, 2021-02:18 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है, जहां अपराधियों ने बुधवार को एक बैंककर्मी के घर से करीब दस लाख रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के सूर्यकंठ खोरी गांव निवासी बैंककर्मी अमन झा समस्तीपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में रोज की तरह ड्यूटी पर गए थे तभी दोपहर मे चोर ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गए। चोरों ने घर में रखे अलमीरा को भी तोड़ डाला और उसमें रखे सभी जेवरात चोरी कर ली।

सूत्रों ने बताया कि चोरी की गई जेवरातों की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static