नवादा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म...पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Wednesday, Sep 27, 2023-10:31 AM (IST)

नवादा: बिहार में नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के प्रधान टोली में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।        

रजौली के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को मंगलवार प्रधान टोली में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त आरोपी राजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया।        

आरोपी को भेजा गया जेल
कुमार ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। प्रथमद्दष्टया दुष्कर्म किये जाने की पुष्टि हुई है। साथ ही मेडिकल जांच रिपोर्ट से मामला और स्पष्ट हो जाएगा। इस संबंध में पीड़िता के परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static