महावीर जयंती के अवसर CM नीतीश ने राज्यवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं
Tuesday, Apr 04, 2023-10:25 AM (IST)

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महावीर जयंती पर भगवान महावीर को नमन करते हुए राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महावारी का संदेश सत्य और अहिंसा का है। हम सब भगवान महावीर द्वारा बनाए गए अहिंसा के मार्ग को अपनाने का संकल्प लें। सत्या और अहिंसा के रास्ते पर चलकर राज्य एवं देश में शांति, सद्भाव एवं विश्वास के रिश्ते को मजबूत करें।