हरतालिका तीज के अवसर पर CM नीतीश ने बिहारवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Monday, Sep 18, 2023-11:10 AM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरतालिका तीज के अवसर पर बिहारवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हरितालिका तीज के अवसर पर सुहागन स्त्रियां अपने पति की रक्षा के लिए उपवास करती हैं और उनके सुखद जीवन की कामना के लिए पूजा-अर्चना करती हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्यवासियों के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की है।