VIDEO: DGP विनय कुमार के निर्देश पर सजा दिलाने में रिकार्ड बना रही है पुलिस, 6 महीने में 64 हजार से ज्यादा अपराधियों को मिली सजा
Wednesday, Aug 13, 2025-03:50 PM (IST)
Bihar Police: बिहार पुलिस अब सिर्फ अपराधियों को पकड़ने तक सीमित नहीं है....बल्कि उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाकर सजा दिलाने में भी देश में मिसाल कायम कर रही है। जनवरी से जून 2025 के बीच 64 हजार 98 आरोपियों को सजा दिलाई गई है। उनमें 3 अपराधियों को मौत की सजा सुनाई गई है। छह सौ एक अपराधियों को उम्रकैद की सजा दिलाई गई है। वहीं 307 बदमाशों को 10 साल से ज्यादा की सजा सुनाई गई है। सबसे खास बात ये है कि सिर्फ 6 महीने में 56 हजार आठ सौ 97 आरोपियों को शराबबंदी कानून में जेल भेजा गया है।