बाढ़ से सुरक्षा और सिंचाई की योजनाओं को समय से पूरा कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं अधिकारी: विजय कुमार चौधरी

Sunday, Dec 29, 2024-01:01 AM (IST)

Patna News: जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को सिंचाई भवन में आयोजित बैठक में बिहार में बाढ़ से सुरक्षा तथा सिंचाई सुविधा के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली सभी योजनाओं की अद्यतन प्रगति के साथ-साथ उनके लिए आवंटन और व्यय की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी योजनाओं को समय पर पूरा कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जल संसाधन मंत्री ने कहा कि राज्य में उपलब्ध नदी जल का अधिकतम सदुपयोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। जल संसाधन विभाग के आधिकारी बाढ़ से सुरक्षा और सिंचाई सुविधा के विस्तार की योजनाओं के लिए हुए बजट आवंटन के समानुपातिक व्यय सुनिश्चित कराएं। इन योजनाओं के ससमय कार्यान्वयन में यदि कहीं किसी तरह की बाधा आ रही है तो उसे चिह्नित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर दूर कराएं। जिन योजनाओं के संवेदक द्वारा निर्धारित टाइम लाइन के अनुसार कार्य नहीं कर रहे है उनपर करवाई करने का निदेश दिया गया।साथ ही विभाग द्वारा दिये गये निदेश का अनुपालन का गहन अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा बैठक में प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, अपर सचिव नवीन, बाढ़ नियंत्रण के अभियंता प्रमुख मनोज रमण और सिंचाई सृजन के अभियंता प्रमुख नंद कुमार झा, योजना एवं मॉनीटरिंग के मुख्य अभियंता संजय कुमार ओझा सहित सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static