नीतीश कुमार ने दोहराई NDA के साथ रहने की बात, कहा- प्रदेश के साथ-साथ देश का भी करेंगे विकास
Friday, Dec 27, 2024-12:51 PM (IST)
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक बार फिर दोहराया कि वे हमेशा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ ही रहेंगे और प्रदेश के साथ-साथ देश का भी विकास करेंगे। नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान सीतामढ़ी और शिवहर जिले की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए किसी गठबंधन या राजनीतिक दल का नाम लिए बिना कहा कि वे गलती से दो बार उनके साथ चले गए थे, लेकिन अब वे हमेशा मौजूदा गठबंधन (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के साथ रहेंगे और बिहार और देश के विकास के लिए काम करेंगे। |
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य लोगों की सेवा करना और बिना किसी भेदभाव के राज्य का विकास करना है। उन्होंने कहा कि लोग अपनी पसंद के अनुसार, अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन वे बिहार की समग्र प्रगति के लिए सभी के लिए काम करना जारी रखेंगे। उन्होंने बिहार में शांति स्थापित करने और राज्य में बदलाव लाने के लिए अपनी पहल का जिक्र करते हुए कहा कि जब से लोगों ने उन्हें यहां काम करने का मौका दिया है, तब से वे बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र में राज्य की प्रगति के लिए काम कर रहे हैं।
नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश में सत्ता में आने के बाद अपनी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि उनकी सरकार का विशेष ध्यान राज्य में बेहतर सड़क नेटवर्क, चिकित्सा सेवाएं, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, कानून व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, रोजगार उपलब्ध कराने पर है।
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025 तक 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी तथा 34 लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने आगे कहा कि अब तक 9 लाख लोगों को सरकारी नौकरी तथा 24 लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा चुके हैं। उन्होंने गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान करने की भी घोषणा की, जिसके लिए 52 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। गन्ना किसानों की सुविधा के लिए गन्ने के मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि करने के भी निर्देश दिए गए हैं।