अब मुजफ्फरपुर में भी मरीज को ठेले पर ले जाने का वीडियो वायरल, सिविल सर्जन ने दिए जांच के आदेश

Friday, Aug 05, 2022-02:22 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार की राजधानी पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती हुई एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जहां पर लाचार परिजन मरीज को ठेले पर अस्पताल ले जाने को मजबूर हैं। साथ ही उन्होंने रो रोकर सरकार से मदद की गुहार लगाई। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद सिविल सर्जन ने संज्ञान लिया और जांच के आदेश भी दिए।

जानकारी के अनुसार, वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र मस्जिद चौक की बताई जा रही है। इस वीडियो में मरीज के परिजन साफ-साफ मुजफ्फरपुर के अस्पतालों में इलाज को लेकर चक्कर काटने की बात कह रहें हैं। वीडियो के वायरल होते ही जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मरीज के परिजन सरकार के सिस्टम को भी कोस रहे है।

वहीं इस मामले को लेकर सीएस डॉ. उमेश चंद्र शर्मा ने अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही सीएस ने बताया कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में एम्बुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था है, लेकिन यह जांच का विषय है कि आखिर अब तक उक्त मरीज को एम्बुलेंस क्यों नहीं मिली है। इस मामले को लेकर हम जांच करवा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static