अब विदेशों में GI टैग के साथ Export होंगे भागलपुर के जर्दालु आम, 27 किसानों ने करवाया रिजेस्ट्रेशन

Wednesday, Apr 27, 2022-02:57 PM (IST)

 

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले के जर्दालु आम की प्रसिद्धि अब विदेशों में भी हो गई। इसके स्वाद को विदेश के लोग भी चख पाएं जिसके लिए जर्दालू आम को जीआई टैग मिल गया है। साथ ही 27 किसानों ने रेजिस्ट्रेशन भी करवा दिया है।

एम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि एपीडा के वरीय पदाधिकारी से बात हुई है जर्दालू आम को एक्पोर्ट करने की व्यवस्था एपीडा ही करती है। इसका रिजस्ट्रेशन पहले नहीं था, लेकिन अब 27 किसानों का रिजस्ट्रेशन करवा दिया है। संभावना है कि मई महीने के अंत में विभिन्न देशों में इसको जर्दालू आम को पहुंचाया जा सकेगा। अगले साल से किसान डायरेक्ट एक्सपोर्ट करेंगे।

इसी क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने बताया कि जिन 27 किसानों के रिजस्ट्रेशन करवाया है उनके बगान में जाएंगे और इंस्पैक्शन करेंगे। साथ ही उनको समझाएंगे कि आम कि फसल पर कौन सी दवा कैसे छिड़कें। वहीं पैकेजिंग को लेकर जानकारी दी जाएगी। बता दें कि इस आम का स्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्पाल, मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति व कई बड़े लोग चख चुके हैं। यह आम खाने में काफी स्वादिष्ट, हल्का और अपनी खुशबू के लिए काफी प्रसिद्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static