Chhapra Violence: छपरा में अब 25 मई तक नहीं चलेगा इंटरनेट, जिला प्रशासन ने बढ़ाई अवधि

5/24/2024 11:17:18 AM

छपरा: बिहार में सारण संसदीय क्षेत्र में पांचवें चरण के मतदान के अगले दिन मंगलवार को हुई हिंसक झड़प के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा पर 25 मई की सुबह पांच बजे तक रोक लगा दी है।

सारण के निर्वाची पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने गुरुवार को संयुक्त रुप से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने पत्रकारों की विशेष मांग पर कि उन्हें उक्त अवधि तक समाचार प्रेषण के लिए इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, कहा कि जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के कार्यालय में लगे वाई-फाई के माध्यम से पत्रकार अपने समाचार को भेज सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले यह रोक 23 मई के 9.00 बजे तक ही था। लेकिन प्रशासन का कहना है कि स्थिति अब तक सामान्य नहीं होने की वजह से इसे 25 मई की सुबह तक के लिए बढ़ाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static