अब RJD में नहीं जाएंगे पूर्व विधायक मंजीत सिंह, CM नीतीश से मिलने के बाद गिले-शिकवे हुए दूर

Friday, Jul 02, 2021-11:22 AM (IST)

पटनाः बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कहा कि उनके सभी गिले-शिकवे दूर हो गए हैं और अब वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल नहीं होंगे।

मंजीत सिंह ने गुरुवार को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की और उसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी नाराजगी इस बात से थी कि पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर दिया था। उनके लिए यह भी दुखद था कि वर्ष 2020 के पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें बैकुंठपुर सीट से अपना उम्मीदवार नहीं बनाया था।

पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद उनकी सभी शिकायतें दूर हो गई हैं। नीतीश कुमार ने उन्हें विस्तार से बताया कि किस परिस्थिति में पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार नहीं बनाया। दरअसल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीटों के बंटवारे में बैकुंठपुर विधान सभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खाते में चली गई थी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static