बिहार विधान परिषद की 7 सीटों के लिए 2 जून को जारी होगी अधिसूचना, 20 जून को मतदान

Thursday, May 26, 2022-01:19 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः बिहार विधान परिषद के द्विवार्षक चुनाव में विधानसभा के सदस्यों द्वारा चुने वाली 7 सीटों के लिए चुनाव अधिसूचना दो जून को जारी की जाएगी और मतदान 20 जून को कराए जाएंगे।

निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन चुनावों के लिए नामांकन नौ जून तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे और नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून होगी। मतदान 20 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा और उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी। चुनाव प्रक्रिया 22 जून तक पूरी कर ली जीएगी।

विज्ञप्ति के अनुसार, बिहार की सात सीटें 21 जुलाई को रिक्त हो रही हैं। जिनके कार्यकाल पूरे हो रहे हैं उनके नाम इस प्रकार हैं-

  • अर्जुन साहनी (बीजेपी)
  • मोहमद कामरान आलम (जेडीयू)
  • गुलाम रसूल बलियावी (जेडीयू)
  • रोजिना नाजिश (जेडीयू)
  • रणविजय कुमार सिंह (जेडीयू)
  • मुकेश साहनी (वीआईपी)
  • सीपी सिन्हा (जेडीयू)

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static