पटना में लापरवाही बढ़ी तो मिले 71 नए कोरोना पॉजिटिव, 5 जिलों में नहीं मिला एक भी संक्रमित

6/24/2021 9:03:48 AM

पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पांच जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है लेकिन दूसरी ओर पटना में लोगों की लापरवाही के कारण संक्रमण के मामले में एक बार फिर इजाफा हुआ है और 71 नए पॉजिटिव मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि राज्य के पांच जिले बक्सर, जहानाबाद, रोहतास, शिवहर और सीतामढ़ी में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला, लेकिन पटना में अनलॉक 3 के दौरान लोगों की लापरवाही बढ़ने के कारण संक्रमण के मामले में एक बार फिर इजाफा हुआ है। पटना में पिछले 2 दिन पूर्व संक्रमितों की संख्या घटकर 27 तक पहुंच गई थी लेकिन एक बार फिर यह संख्या बढ़कर 71 हो गई है।

विभाग के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 106652 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 298 नए पॉजिटिव मिले हैं और 398 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। राज्य के 38 में से पांच जिला में एक भी संक्रमित नहीं मिला। शेष 33 में से 32 जिला में नए संक्रमितों की संख्या 20 से भी कम रही। इसमें 23 जिले तो ऐसे हैं जहां 10 या उससे भी कम संक्रमित मिले हैं।

राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 06 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही मृतकों का कुल आंकड़ा 9569 हो गया है। कोरोना से सबसे अधिक दो लोगों की मौत पटना में हुई है, जबकि एक-एक व्यक्ति की जान भागलपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर और शेखपुरा जिले में गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 324374 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीके की पहली खुराक 306759 लोगों ने ली। इनमें 18 से 44 आयु वर्ग के 232960 लोग शामिल हैं। वहीं दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या 17615 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static