'मुझे किसी पद की लालसा नहीं, मैं सभी विपक्षी पाटिर्यों को एकजुट करने में लगा हुआ हूं: CM नीतीश

Tuesday, Sep 26, 2023-02:42 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार ने एक बार फिर दुहराया कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है और वह अभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं। 

"मुझे किसी पद की लालसा नहीं"
जदयू नेता महेश्वर हजारी द्वारा नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री मैटेरियल बताने से संबंधित प्रश्न पर उन्होंने कहा, 'मुझे किसी पद की लालसा नहीं है। मैं सभी विपक्षी पाटिर्यों को एकजुट करने में लगा हुआ हूं।' उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की तरफ झुकाव के बारे में पूछे जाने पर अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि इस तरह की फालतू बातें क्यों करते हैं। वह तो विपक्षी पाटिर्यों को एकजुट करने में लगे हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने ‘इंडिया' गठबंधन की अगली बैठक कब होगी और आगे की रणनीति क्या होगी, इस सवाल पर कहा कि कमेटियां बन गई हैं, बैठक हो रही है। हम इस काम में उनलोगों को सुझाव दे रहे हैं, सभी लोग लगे हुए हैं। आगे सबकुछ तय कर लिया जाएगा। नीतीश ने जाति आधारित गणना की रिपोर्ट कब सार्वजनिक की जाएगी के बारे में पूछने पर कहा कि यह काम लगभग पूरा कर लिया गया है। रिपोर्ट के तैयार होते ही उसे पब्लिश कर दिया जाएगा। 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static