नित्यानंद राय ने बिहार को विशेष पैकेज देने के लिए PM का जताया आभार, कहा- ये बजट बिहार को एक नई दिशा देने वाला
Sunday, Aug 04, 2024-04:55 PM (IST)
पटना (संजीव किमार): केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बजट में बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि यह बजट बिहार के किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों की तरक्की और खुशहाली के लिए है।
'प्रधानमंत्री बिहार की तरक्की और खुशहाली के लिए काम कर रहे'
नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री मोदी का विशेष आर्थिक पैकेज के लिए आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी हमेशा बिहार की तरक्की और खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के बुनियादी ढांचे और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है, जिसमें पटना-पूर्णिया, बक्सर-भागलपुर, और बोधगया-वैशाली एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 26,000 करोड़ रुपये शामिल हैं। इस बजट में बिहार में नए हवाई अड्डों, नए अस्पतालों (कम से कम दो नए मेडिकल कॉलेज) और नई खेल संरचनाओं के विकास के लिए पैसा आवंटित किया गया है।
'यह बजट बिहार को एक नई दिशा देने वाला'
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने महाबोधि कॉरिडोर के विकास को ऐतिहासिक बताया और कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय को उसका पुराना गौरव वापस दिलाने के लिए भी केंद्र सरकार आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि बजट में रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया गया है। युवाओं के कौशल विकास, शिक्षा, कृषि और रोजगार सृजन के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बिहार में बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए 11,500 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी। कोसी-मेची इंटर स्टेट लिंक, बैराज और नदी प्रदूषण को खत्म करने के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा। इस बजट में बिहार के विकास और रोजगार सृजन के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि यह बजट बिहार को एक नई दिशा देने वाला है और इससे राज्य की तरक्की और खुशहाली को बढ़ावा मिलेगा।