झारखंड रोपवे हादसे पर नित्यानंद राय बोले- यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण, सेना ने लोगों को बचा लिया
Tuesday, Apr 12, 2022-04:17 PM (IST)

पटनाः देवघर रोपवे हादसा को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि देवघर में रोपवे की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। वायुसेना, ITBP और NDRF की टीमों ने लोगों को बचा लिया है। स्थानीय प्रशासन के साथ सभी केंद्रीय एजेंसियां लोगों को निकालने में लगी हैं। फंसे हुए लोगों को हमने सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई हैं।
बता दें कि झारखंड के देवघर जिले में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास त्रिकुट पहाड़ी पर तकनीकी खामी की वजह से 12 रोपवे ट्रॉली आपस में टकरा गईं। हादसे में 48 लोग ट्रॉलियों में फंस गए। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान केबल कारों में फंसे सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।