सोमवार को PM से मिलेंगे नीतीश, केंद्रीय मंत्रिमंडल से लेकर LJP तक के मुद्दों पर होगी चर्चा!

6/19/2021 4:49:42 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जदयू की तरफ से 2 कैबिनेट मंत्री और एक केंद्रीय राज्यमंत्री के लिए नाम सौंपेंगे। वहीं इस लिस्ट में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, मुंगेर के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा के नाम शामिल हैं। बता दें कि इस महीने के अंतिम सप्ताह में केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है, जिसमें इस बार जदयू भी शामिल होगा।

सीएम नीतीश और प्रधानमंत्री की मुलाकात को लेकर यह भी चर्चा है कि इस दौरान लोजपा के मुद्दे पर भी बातचीत होगी। यह भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के सामने पशुपति पारस को मंत्रिमंडल में शामिल करने की वकालत कर सकते हैं। कुल मिलाकर सोमवार को CM नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static