स्‍कूली छुट्टि‍यों में कटौती का आदेश रद्द होने पर बोले मोदी-  BJP के दबाव में नीतीश ने लिया ये फैसला

Tuesday, Sep 05, 2023-03:04 PM (IST)

पटना: बिहार शिक्षा विभाग ने सितंबर से दिसंबर के बीच सरकारी स्कूलों में त्योहारों की छुट्टियों की संख्या कम करने का फैसला वापस ले लिया है। इस पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा के दबाव में नीतीश कुमार को हिन्दू पर्व- त्योहारों की छुट्टियों में कटौती के आदेश को वापस लेना पड़ा। अभी पाठक जी और फजीहत कराएंगे?

सुशील मोदी ने कहा कि के के पाठक ने नीतीश की इतनी फजि हतकरवा दी है कि नीतीश कुमार को अब  पाठक को हटा देना चाहिए, और क्या पाठक की इतनी बेइज्जती होने के बाद वह अपने पद पर बने रहेंगे? सुशील मोदी ने पाठक से आग्रह कर कहा कि "पाठक जी आपके आधे दर्जन से ज्यादा आदेश को सरकार के फजीहत के कारण वापस लेना पड़ा ,यह आपकी बेज्जती हैं। नीतीश जी से सुशील मोदी ने आग्रह किया है कि नीतीश आप अविलंब के के पाठक को हटाइए नहीं तो ऐसे फजीहतों में फंसे रहेंगे। 

बता दें कि बिहार में शिक्षा विभाग ने विद्यालयों के लिए छुट्टियों के संशोधित कैलेंडर को एक सप्ताह से भी कम समय में सोमवार को वापस लिया। संशोधित कैलेंडर में दिवाली, दुर्गा पूजा और छठ पूजा की छुट्टियों में कटौती की गई थी जिसे लेकर सरकार को आलोचना झेलनी पड़ी। शिक्षा विभाग के विद्यालयों के लिए छुट्टियों के इस संशोधित कैलेंडर में त्योहारी छुट्टियों की संख्या 23 से घटाकर 11 कर दी गई थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static