VIDEO: चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को बताया वन मैन आर्मी, कहा- किसी से राय-मशवरा लेना जरूरी नहीं समझते
Sunday, May 07, 2023-12:28 PM (IST)
पटना: बिहार सरकार को बड़ी राहत मिली है। पटना हाईकोर्ट ( Patna High Court ) जल्द सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। वहीं जातीय जनगणना ( Caste Census ) को लेकर बिहार में सियासी उबाल तेज है। चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) ने कहा, नीतीश कुमार सिंगल मैन आर्मी की तरह काम करते हैं, किसी से राय मशवरा सुझाव लेना वह जरूरी ही नहीं समझते।