कर्पूरी ग्राम पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री मोदी संग जननायक को दी श्रद्धांजलि
Friday, Oct 24, 2025-08:16 PM (IST)
Samastipur Chhapra News: समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम में आज एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में शुचिता, सादगी और सामाजिक न्याय के लिए कर्पूरी ठाकुर जी का योगदान अमिट है। वह हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं और उनकी नीतियों पर चलना ही हमारे लिए सबसे बड़ा सम्मान है।
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का श्रेय एनडीए सरकार को – नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हमेशा कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की मांग की थी, लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा – “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने ही कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित कर उनकी विरासत को अमर कर दिया।”
‘कुछ लोग खुद को जननायक बताकर असली जननायक का अपमान कर रहे हैं’
नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि आज कुछ लोग खुद को जननायक घोषित कर, असली जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजद और महागठबंधन का ऐसे लोगों के साथ मौन समर्थन शर्मनाक है।
कर्पूरी ठाकुर का आरक्षण मॉडल बना नींव – नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 नवंबर 1978 को तत्कालीन मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी ने पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए आरक्षण लागू कर सामाजिक न्याय की नींव रखी थी। उन्होंने बताया कि पिछड़ों को 8% और अति पिछड़ों को 12% आरक्षण का प्रावधान उसी समय किया गया था। नीतीश कुमार ने कहा – “मैंने हमेशा कहा है कि इस आरक्षण में कोई छेड़छाड़ होगी तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे।”
महिलाओं और अति पिछड़ों को मिला नेतृत्व का अवसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में सत्ता संभालने के बाद, उन्होंने पंचायतों में महिलाओं और अति पिछड़ों को आरक्षण देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। इससे लाखों महिलाओं को नेतृत्व का अवसर मिला और समाज में उनका सम्मान बढ़ा। उन्होंने कहा कि “हम ‘न्याय के साथ विकास’ की नीति पर लगातार काम कर रहे हैं, ताकि वंचित तबकों को सशक्त बनाया जा सके।”
कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने का प्रयास जारी – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार कर्पूरी ठाकुर जी के सपनों को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि “हम वंचित वर्गों के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं को लागू कर चुके हैं और आगे भी यही प्रयास जारी रहेगा।”

