"नीतीश कुमार ने ही लालू को बनाया था बिहार का मुख्यमंत्री", केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का दावा

Thursday, Mar 06, 2025-10:13 AM (IST)

Lalan Singh: केंद्रीय मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ही वर्ष 1990 लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था।

ललन सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि वर्ष 1990 में तत्कालीन जनता दल के किसी भी विधायक ने लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री बनने का समर्थन नहीं किया था। उन्होंने बताया कि उस समय केवल विधायक शिवशंकर सिंह ही लालू यादव के समर्थन में थे और वह (लालू यादव) मुख्यमंत्री पद के लिए स्वयं प्रस्तावक थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पूरी रात विधायकों को मनाने का प्रयास किया और लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाई। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जब एच. डी. देवेगौड़ा प्रधानमंत्री बने थे, तब लालू यादव भी प्रधानमंत्री बनने के इच्छुक थे। लेकिन, उनका यह सपना चारा घोटाले में दोषी ठहराए जाने और जेल जाने के कारण पूरा नहीं हो सका। उन्होंने इसे लालू यादव के लिए 'राजनीतिक दुर्भाग्य' करार दिया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान स्पष्ट किया था कि लालू प्रसाद यादव की जाति के ही कुछ नेता उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के खिलाफ थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने यादव को पूरा समर्थन दिया और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था। इस पर जब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं यादव के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव ने कुछ कहने की कोशिश की तो नीतीश कुमार ने गुस्से में उन्हें चुप करा दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static