Bihar Pension Scheme 2025:सीएम नीतीश 11 जुलाई को करेंगे ₹1227 करोड़ की डीबीटी ट्रांसफर की शुरुआत

Wednesday, Jul 09, 2025-07:35 PM (IST)

पटना:बदलाव की असली तस्वीर तब सामने आती है, जब सरकार की योजनाएं कागजों से निकलकर आमजन की जिंदगी में मुस्कान बनकर पहुंचती है। 11 जुलाई का दिन बिहार के लिए एक ऐसा ऐतिहासिक क्षण बनने जा रहा है, जब सामाजिक सुरक्षा की नींव पर बुजुर्गों, महिलाओं, दिव्यांगजनों और जरुरतमंदों के चेहरे पर सुकून की रौशनी दिखेगी। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार (11 जुलाई) को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले सूबे के 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से पेंशन की राशि उनके बैंक खातों में भेजेंगे। इस मौके पर कुल 1227 करोड़ रुपये से अधिक की राशि छह प्रमुख पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के बीच वितरित की जाएगी। यह पहली मर्तबा होगा कि जब लाभार्थियों को 400 रुपये की जगह 1100 रुपये यानी करीब तीन गुना बढ़ी हुई पेंशन की राशि मिलेगी। 

मधुबनी में सर्वाधिक लाभुक 

सभी छह पेंशन योजनाओं में सर्वाधिक लाभुकों की संख्या मधुबनी जिले में है। यहां 5 लाख 53 हजार 848 लाभुकों के बीच 61 करोड़ 8 लाख 23 हजार 800 रुपये वितरित की जाएगी। दूसरे नंबर पटना जिला है, जहां 5 लाख 26 हजार 339 लाभार्थियों के बीच 57 करोड़ 94 लाख 76 हजार 700 रुपये जारी किए जाएंगे। इसके बाद पूर्वी चंपारण में 5 लाख 17 हजार 711 लाभुकों के बीच 57 करोड़ 18 लाख 74 हजार रुपये, समस्तीपुर में 4 लाख 73 हजार 390 लाभुकों के बीच 52 करोड़ 12 लाख 42 हजार 300 रुपये, गया में 4 लाख 45 हजार 390 लोगों के बीच 49 करोड़ 6 लाख 47 हजार रुपये, दरभंगा में 4 लाख 24 हजार 289 लोगों के बीच 46 करोड़ 96 लाख 33 हजार 500 रुपये और सारण में 4 लाख 19 हजार 168 लाभुकों के बीच 46 करोड़ 17 लाख 4 हजार रुपये का वितरण किया जाएगा।  

शेखपुरा में सबसे कम लाभुक

दूसरी तरफ शेखपुरा, शिवहर, अरवल समेत कुछ अन्य जिले ऐसे भी हैं, जहां अपेक्षाकृत लाभुकों की संख्या कम है। सबसे कम लाभुक शेखपुरा जिले में हैं। यहां 71 हजार 971 लाभुक हैं। इनके बीच 7 करोड़ 95 लाख 63 हजार रुपये का वितरण किया जाएगा। इसी तरह शिवहर में 76 हजार 391 लाभुकों के बीच 8 करोड़ 42 लाख 9 हजार 500 रुपये, अरवल में 84 हजार 391 लाभार्थियों के बीच 9 करोड़ 31 लाख 26 हजार 600 रुपये, लखीसराय में 1 लाख 12 हजार 87 लाभुकों के बीच 12 करोड़ 40 लाख 46 हजार 900 रुपये, जहानाबाद में 1 लाख 33 हजार 97 लोगों के बीच 14 करोड़ 65 लाख 15 हजार 900 रुपये, मुंगेर में 1 लाख 37 हजार 375 लाभार्थियों के बीच 15 करोड़ 16 लाख 18 हजार 300 रुपये, जमुई में 1 लाख 86 हजार 338 लोगों के बीच 20 करोड़ 53 लाख 83 हजार 300, बक्सर में 1 लाख 90 हजार 616 लाभुकों के बीच 21 करोड़ 64 हजार 400 रुपये का वितरण किया जाएगा।  

बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना   

बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना के तहत 9 लाख 65 हजार 202 पेंशन धारकों के बीच 106 करोड़ 24 लाख 39 हजार 400 रुपये का वितरण किया जाएगा। इसके अंतर्गत सर्वाधिक समस्तीपुर जिले में 73 हजार 663 लाभुक हैं, जिनके बीच 8 करोड़ 11 लाख 6 हजार 100 रुपये का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही पटना में 53 हजार 650 लाभार्थियों के बीच 5 करोड़ 90 लाख 26 हजार 200 रुपये, पश्चिम चंपारण में 43 हजार 369 लोगों के बीच 4 करोड़ 77 लाख 81 हजार 500 रुपये, सारण में 42 हजार 184 लोगों के बीच 4 करोड़ 64 लाख 22 हजार 800 रुपये, गया में 40 हजार 840 लाभुकों के बीच 4 करोड़ 49 लाख 41 हजार 200 रुपये वितरित किए जाएंगे। 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन योजना

इस योजना के तहत 1 लाख 10 हजार 580 लाभुकों के बीच 12 करोड़ 16 लाख 38 हजार रुपये का वितरण होगा। इसमें लाभुकों की सर्वाधिक संख्या मधुबनी में 8 हजार 114 लाभुकों के बीच 89 लाख 25 हजार 400 रुपये का वितरण किया जाएगा। इसके बाद मधेपुरा में 8 हजार 108 लोगों के बीच 89 लाख 18 हजार 800 रुपये, पूर्वी चंपारण में 8 हजार 90 लाभार्थियों के बीच 88 लाख 99 हजार रुपये का वितरण होगा। सारण में 7 हजार 731 पेंशन धारकों के बीच 85 लाख 4 हजार 100 रुपये वितरित होंगे। इस योजना में सबसे कम जहानाबाद में 260 लाभुकों के बीच 2 लाख 86 हजार रुपये, शिवहर में मात्र 374 लोगों के बीच 4 लाख 11 हजार 400 रुपये, शेखपुरा में 960 पेंशन धारकों के बीच 10 लाख 56 हजार रुपये का वितरित किए जाएंगे। 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना

इस योजना के तहत 35 लाख 57 हजार 163 पेंशन धारकों के बीच 391 करोड़ 29 लाख 55 हजार 700 रुपये वितरित किए जाएंगे। इसमें सर्वाधिक मधुबनी में 2 लाख 19 हजार 109 लाभुकों के बीच 24 करोड़ 10 लाख 36 हजार 300 रुपये, मुजफ्फरपुर में 2 लाख 5 हजार 692 पेंशन धारकों के बीच 22 करोड़ 62 लाख 61 हजार 600 रुपये, वैशाली में 1 लाख 68 हजार 837 लोगों के बीच 18 करोड़ 57 लाख 21 हजार 100 रुपये, पूर्वी चंपारण में 1 लाख 66 हजार 642 लाभुकों के बीच 18 करोड़ 33 लाख 19 हजार रुपये, दरभंगा में 1 लाख 46 हजार 460 लोगों के बीच 16 करोड़ 11 लाख 11 हजार 600 रुपये, गया में 1 लाख 38 हजार 846 लाभार्थियों के बीच 15 करोड़ 27 लाख 30 हजार 600 रुपये वितरित किए जाएंगे। 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना

इस योजना के तहत 6 लाख 32 हजार 594 लाभुकों के बीच 69 करोड़ 62 लाख 19 हजार रुपये का वितरण होगा। इसमें लाभुकों की सर्वाधिक संख्या मधुबनी जिले में है। यहां 37 हजार 241 पेंशन धारकों के बीच 4 करोड़ 9 लाख 87 हजार 500 रुपये का वितरण होगा। मुजफ्फरपुर में 36 हजार 527 लोगों के बीच 4 करोड़ 1 लाख 93 हजार 300 रुपये, दरभंगा में 33 हजार 741 लाभार्थियों के बीच 3 करोड़ 71 लाख 25 हजार 900 रुपये, पश्चिम चंपारण में 24 हजार 811 लोगों के बीच 2 करोड़ 73 लाख 4 हजार 100 रुपये, पूर्णिया में 25 हजार 754 लोगों के बीच 2 करोड़ 83 लाख 33 हजार 400 रुपये, कटिहार में 24 हजार 636 लाभुकों के बीच 2 करोड़ 71 लाख 6 हजार 400 रुपये का वितरण होगा। 

लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 

इस योजना के तहत 8 लाख 64 हजार 903 लाभार्थियों के बीच 95 करोड़ 25 लाख 74 हजार 900 रुपये का वितरण किया जाएगा। इसमें सर्वाधिक लाभुकों की संख्या पटना में है, जहां 75 हजार 184 लाभुकों के बीच 8 करोड़ 27 लाख 79 हजार 600 रुपये का वितरण किया जाएगा। साथ ही गया में 46 हजार 598 लोगों के बीच 5 करोड़ 13 लाख 24 हजार 600 रुपये, सीवान में 38 हजार 881 लोगों के बीच 4 करोड़ 27 लाख 93 हजार 500 रुपये, रोहतास में 37 हजार 901 लाभार्थियों के बीच 4 करोड़ 17 लाख 30 हजार 700 रुपये, सारण में 37 हजार 639 लाभुकों के बीच 4 करोड़ 14 लाख 57 हजार 300 रुपये का वितरण होगा। 

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना

इस योजना के तहत 49 लाख 89 हजार 507 लाभार्थियों के बीच 552 करोड़ 69 लाख 11 हजार रुपये का वितरण किया जाएगा। इसमें लाभुकों की सर्वाधिक संख्या पूर्वी चंपारण जिले में हैं, जहां 2 लाख 49 हजार 880 लोगों के बीच 27 करोड़ 70 लाख 32 हजार 700 रुपये का वितरण किया जाएगा। साथ ही मधुबनी में 2 लाख 40 हजार 377 लोगों के बीच 26 करोड़ 59 लाख 12 हजार 900 रुपये का वितरण होगा। साथ ही पटना में 2 लाख 9 हजार 72 लोगों के बीच 23 करोड़ 3 लाख 89 हजार 400 रुपये, मुजफ्फरपुर में 2 लाख 6 हजार 243 लोगों के बीच 22 करोड़ 85 लाख 89 हजार 800 रुपये, गया में 2 लाख 1 हजार 441 पेंशन धारकों के बीच 22 करोड़ 22 लाख 16 हजार 300 रुपये, समस्तीपुर में 1 लाख 98 हजार 841 लोगों के बीच 21 करोड़ 90 लाख 92 हजार रुपये वितरित किए जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static