तेजस्वी का आरोप- नीतीश ने सस्पेंडेड पुलिस अधिकारियों को सादी वर्दी में भेजा था विधानसभा

Thursday, Mar 25, 2021-03:21 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 और विधानसभा में हंगामे को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश बाबू ने स्वजातीय सस्पेंडेड पुलिस अधिकारियों को सादी वर्दी में विधानसभा भेजा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि उन पुलिसवालों ने विपक्ष के विधायकों के साथ बर्बर व्यवहार किया। मेरे पास उन सस्पेंडेड अधिकारियों की फूटेज भी है। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार पुलिस जदयू और नीतीश कुमार की पुलिस बन गई है। अधिकारियों और सीएम को एहसास होना चाहिए कि हम भाजपा नहीं हैं कि हम डंडों से डरेंगे। नीतीश कुमार को काला कानून वापस लेना होगा या उसमें संशोधन करना होगा।
PunjabKesari
राजद ने 26 मार्च के बंद का किया समर्थन
बता दें कि राजद ने 26 मार्च के बंद का समर्थन किया है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार विधानसभा में सीएम द्वारा लोकतंत्र का चीरहरण, विधायकों की पिटाई, बेरोजगारी, महंगाई, किसान बिल के विरुद्ध कल, 26 मार्च को पूरे महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सभी बिहारवासी इस बन्द में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और इस अहंकारी सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static