"नीतीश का फिर से CM बनना तय", जदयू बोली- उनके बिना बिहार के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती
Saturday, Jan 04, 2025-11:41 AM (IST)
पटना: बिहार जनता दल यूनाईटेड (JDU) प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि 2025 में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनना उसी प्रकार तय है जैसे सूर्य का पूर्व से निकलना तय है।
नवल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि बिहार अभी विकास के जिस नाजुक दौर से गुजर रहा है, उसमें नीतीश कुमार के बिना बिहार के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। बिहार में अलग-अलग विभागों के कार्यप्रणाली की, विकास के विभिन्न आयामों की जितनी गंभीर समझ नीतीश कुमार को है, वह दूर दूर तक किसी में नहीं है।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि विभागीय समीक्षा बैठकों में कोई व्यक्ति नीतीश कुमार को बरगलाने की सोच भी नहीं सकता है। बाकी दलों में दूर दूर तक एक भी ऐसा चेहरा नहीं जिसके पास नीतीश कुमार जैसी प्रशासकीय अंतर्दृष्टि हो या जिसके पास बिहार के विकास का कोई विजन हो, या जिसकी जन स्वीकार्यता नीतीश कुमार जैसी हो। आज की लूटखसोट और सत्ताकामी राजनीति के दौर में नीतीश कुमार बिहार के लिए एक वरदान जैसे हैं।