Ram Navami 2025: रामनवमी पर नीतीश सरकार ने दी बड़ी सौगात, शोभायात्रा के लिए 50 लाख की दी मंजूरी

Thursday, Mar 27, 2025-08:40 AM (IST)

Ram Navami 2025: बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने पटना शहर में रामनवमी शोभा यात्रा एवं पूर्णिया में मां कामाख्या महोत्सव मेला के लिए पचास-पचास लाख रुपये की स्वीकृति दी है। सरावगी ने बुधवार को बताया कि अपनी परम्पराओं को समृद्ध करना हम सभी का दायित्व है। उसी दायित्व की पूर्ति के लिये पटना नगर क्षेत्र अन्तर्गत रामनवमी शोभा यात्रा के आयोजन के लिये पचास लाख रुपये मात्र की स्वीकृति प्रदान की गई है। 

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि पटना नगर क्षेत्र अन्तर्गत रामनवमी शोभा यात्रा के आयोजन कार्य के लिए स्वीकृत, आवंटित राशि का व्यय संबंधित मेले के आयोजन के लिए ही किया जायेगा। स्वीकृत,आवंटित राशि के व्यय का पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता एवं संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी होंगे। मंत्री ने बताया कि समाहर्त्ता, पटना को निदेश दिया गया है कि स्वीकृत राशि का व्यय संबंधित अपर समाहर्त्ता, संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, संबंधित अंचलाधिकारी के द्वारा कराया जाए। उक्त राशि का विचलन किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जायेगा। उक्त राशि का व्यय सिर्फ संबंधित मेले के आयोजन के लिये विभिन्न मदों में किया जायेगा। 

पूर्णिया में मां कामाख्या मेला के लिए भी 50 लाख स्वीकृत

सरावगी ने बताया कि पूर्णियां जिलान्तर्गत के नगर प्रखण्ड के मंजरा पंचायत के ग्राम-भवानीपुर में मां कामख्या महोत्सव मेला के आयोजन के लिये भी पचास लाख रुपये मात्र की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि मां कामख्या महोत्सव मेला के आयोजन कार्य के लिए स्वीकृत,आवंटित राशि का व्यय संबंधित मेले के आयोजन के लिए ही किया जायेगा तथा स्वीकृत,आवंटित राशि के व्यय का पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता एवं संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static